मां ब्रजेश्वरी मंदिर में मकर संक्रांति के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन : एसडीएम कांगड़ा

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

मां बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में जिला स्तरीय मकर सक्रांति के उपलक्ष्य पर धृतमंडल मंडल पर्व के आयोजन को लेकर एसडीएम कांगडा इशांत जसवाल की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और ट्रस्ट सदस्यों साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में इस पर्व के आयोजन को पहले से भव्य और सफल बनाने के लिए प्रत्येक विषय पर बिंदुवार विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में घी से मक्खन बनाने, मक्खन चढ़ाने और मक्खन उतारने की प्रक्रिया को व्यवस्थित तरीके से करने और इसके मानदेय के विषय पर चर्चा की गई। इस पर्व के दौरान बैठक में मां बज्रेश्वरी मंदिर की पत्रिका निकालने का निर्णय लिया गया। मंदिर की सजावट और रोशनीकरण भव्य और मनमोहक हो बैठक में इस विषय पर चर्चा की गई।

बैठक में यह निर्णय लिया किया कि इस वर्ष मकर संक्रांति पर्व के मौके पर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जाएगा। 14 जनवरी को मंदिर के प्रांगण में माता का जागरण आयोजित किया जाएगा जबकि 15 जनवरी के दिन नगर परिषद मैदान में मां बज्रेश्वरी का भव्य जागरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक में मंदिर के अंतर्गत आने वाली समस्त जमीनी संपत्ति की फेंसिंग करने का निर्णय लिया गया। बैठक में नगर परिषद मैदान में हाई मास्क लाइट लगाने बारे चर्चा हुई। स्थानीय सिविल हॉस्पिटल कांगड़ा में उपकरणों की खरीद में सहायता करने का निर्णय लिया गया। मंदिर में लंगर, सफाई व्यवस्था और सजावट करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

एसडीएम कांगड़ा ने कहा मंदिर में आयोजित होने वाले जागरण के लिए स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस पर्व के मौके पर श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के चलते उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
नगर परिषद मैदान में झूले और अस्थाई दुकानें प्रक्रिया के तहत लगाई जा सकेंगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु कैंप लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु समय पर सफाई व्यवस्था, लंगर व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था, बिजली से संबंधित व्यवस्था और सीवरेज व्यवस्था को समय पर दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

बैठक में एसडीएम कांगड़ा सहित मंदिर अधिकारी नीलम कुमारी,एसएमओ डाक्टर अल्पना, संजय भारद्वाज, जेई मंदिर विजय कुमार, ट्रस्ट सदस्य अशोक हिमाचली, उमेश शर्मा, उमाकांत, कैप्टन मदन लाल,ओम प्रकाश राणा, सदन शर्मा, नरेंद्र धीमान, इशांत चौधरी, सुभाष चंद, राकेश कुमार, रमेश कुमार, सतीश, दिवाकर शर्मा, राजन शर्मा, बलविंदर सिंह, उमाकांत और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें