मां चिंतपूर्णी के मंदिर को बनाया जाएगा मां वैष्णो देवी की तरह भव्य

मां चिंतपूर्णी के मंदिर को बनाया जाएगा मां वैष्णो देवी की तरह भव्य

उज्जवल हिमाचल। ऊना
जम्मू-कश्मीर में सिर्फ मां वैष्णो देवी का मंदिर है और वह पूरे विश्व में मशहूर है लेकिन हिमाचल के चप्पे-चप्पे पर शक्तिपीठों का वास है। मां चिंतपूर्णी के मंदिर को मां वैष्णो देवी की तरह भव्य बनाया जाएगा। यह बात ऊना में आयोजित हिमोत्कर्ष परिषद के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कही।
उन्होंने कहा कि हिंदूत्व के नारे लगाने वालों को काम करके दिखाया जाएगा कि मंदिरों का उत्थान होता कैसे है। मुबारिकपुर से लेकर चिंतपूर्णी तक ऐसी भव्य सुविधाएं दी जाएंगी जो कल्पना से परे होंगी। सरकार ने जमीन का अधिग्रहण कर लिया है।

यह भी पढ़ें : प्रदेश में वन भूमि के अलावा देवालयों में आने वाली अन्य भूमि होगी देव समाज के हवाले

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वह प्रदेश के अधिकारियों को लेकर दक्षिण भारत के मंदिरों की यात्रा पर निकलेंगे। इस यात्रा में वहां के मंदिरों की व्यवस्थाओं को देखा जाएगा। सरकार अपने खर्च पर महिलाओं को हिमाचल सहित अन्य प्रदेशों के धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाएगी। यह योजना ऊना जिला की महिलाओं के लिए भी विशेष रहेगी।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।