जोगिंद्रनगर में मां दुर्गा पूजा एवं विसर्जन उत्सव की धूम

Maa Durga Puja and immersion festival celebrated in Jogindernagar
उत्सव के अंतिम दिन क्षेत्रवासियों व समस्त समिति सदस्यों द्वारा मां दुर्गा के पंडाल से भीगी आंखों से विदाई दी गई

जोगिंद्रनगरः सांई मार्कीट में पिछले 9 दिनों से चल रहा मां दुर्गा पूजा एवं विसर्जन कार्यक्रम का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। उत्सव के अंतिम दिन क्षेत्रवासियों व समस्त समिति सदस्यों द्वारा मां दुर्गा के पंडाल से भीगी आंखों से विदाई दी गई। मां महिषासुर मर्दिनी के जयकारों के साथ समिति सदस्यों ने पंडाल से मां दुर्गा के फूलों से सजाए वाहन में विराजमान किया।

इसके बाद मां दुर्गा द्वारा पूरे शहर की परिक्रमा की गई। मां दुर्गा की मूर्ति पर शहर में कई जगह भक्तजनों द्वारा पुष्पवर्षा की गई। कई जगह भक्तजनों के लिए श्रद्धालुओं द्वारा लंगर का भी आयोजन किया गया। हजारों भक्तजनों द्वारा पूरे आदर व प्यार से सांय मां दुर्गा की मूर्ति बडौण खड्ड के घाट पर पहुंचाई गई।

यह भी पढ़ेंः फिर करवट लेगा मौसम

जहां पर समिति सदस्यों एवं भक्तजनों द्वारा पूरे विधिविधान से महामाई की आरती की गई। उसके बाद भक्तजनों ने नम आखों से मां दुर्गा को अंतिम विदाई दी व समिति सदस्यों व स्थानीय लोगों के सहयोग से मां दुर्गा को बडौण खड्ड में विर्सजित कर दिया गया। मां दुर्गा के विर्सजन के दौरान पुलिस व फायर ब्रिगेड दल के जवान बडौण खड्ड के तट पर तैनात रहे।

अंतिम संध्या में प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायक अजीत पराशर व संदीप शर्मा ने महामाई का गुणगान किया। महाआरती में यजमान के रूप में थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने भाग लिया जिन्हें प्रधान मोहित गुरूंग, विशाल, पवन व नीलू गुप्ता ने मां की चुनरी व फोटो भेंट की।

वहीं रात्रि संध्या में माइंड आपरेशन अकादमी के निदेशक राम प्रकाश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जिन्हें प्रधान मोहित गुरूंग,उपप्रधान अश्वनी शर्मा, मुनीश बंटा, विशाल व पवन गुप्ता द्वारा मां दुर्गा की फोटो और चुनरी भेंट कर सम्मानित किया गया। मां दुर्गा पूजा एवं विसर्जन कार्यक्रम की अंतिम संध्या में 30 लक्की ड्रा निकाले गए। मंगलवार को पंडाल में हवन, यज्ञ व पूर्णाहूति डाली गई जिसमें जयपुर (राजस्थान) से आचार्य सांवरिया ने क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।
संवाददाताः जतिन लटावा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।