अंतिम पंचभीष्म मेले के दौरान जयंती माता मंदिर में उमड़ा जन सैलाब

पूरी पहाड़ी व पूरा रास्ता जयंती माता के जयकारों से गूंजता हुआ आया नजर

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा के साथ दूर पहाड़ी में स्थित जयंती माता मंदिर में चल रहे पंचभीष्म मेलों के आज अंतिम पंचभीष्म मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने मां की पिंडी के दर्शन किए। भक्तों के लिए सुबह चार बजे से ही मंदिर के कपाट खोल दिए गए थे। जिससे कि श्रद्धालुओं की सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगना शुरू हो गईं। दोपहर तक मंदिर की आधी से ज़्यादा पहाड़ी में बनी सीढ़ियां यात्रियों के हुजूम से भर गईं। पूरी पहाड़ी व पूरा रास्ता जयंती माता के जयकारों से गूंजता हुआ नजर आया। माता जयंती मंदिर में भक्तों ने भजन कीर्तन कर समां भक्तिमय कर दिया। माता रानी के दर्शन करने के लिए भक्त दूर दूर से आते हैं।

मानयता है कि जोभी भक्त अपनी सच्ची लगन से मां के दरबार में मनोकामनाएं मांगते हैं वो जल्द पूरी होती हैं। पांच दिवसीय इस मेले को लेकर कांगड़ा प्रशासन भी काफी मुस्तैद रहा। पंचभीष्म मेले के दौरान श्रद्धालु डोल-नगाड़ों के साथ माता रानी के दर्शन करने पहुंचे। वहीं पूरे रास्ते में स्थानीय लोगों ने लंगर के अलग-अलग स्टाल लगाए। आपको बता दें कि पंचभीषम मेले में पहाडी डिश जैसे कि खट्टा और दडुंज खाकर लोगों ने खूब आंनद लिया। साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए बड़े-बड़े झूले भी लगाए गए थे। जिससे कि बच्चों ने इन झूलों में झूलकर काफी आंनद लिया। मेले के अंतिम दिन भक्तों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोगों को गाड़ी खड़ी करने की जगह नहीं मिल पाई।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें