उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
जिला मंडी में कोरोना पॉजिटिव के मामले प्रतिदिन सामने आने शुरू हो गए हैं। ताजा मामला मंडी जिला के जोगिंद्रनगर उपमंडल में सामने आया है। संक्रमित बीते 22 जून को दिल्ली के रोहिणी से जोगिंद्रनगर आया था और होम क्वारंटीन में था। पुष्टि करते हुए डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिला के जोगिंद्रनगर उपमंडल के ऐहजू क्षेत्र की ग्राम पंचायत तलकेहर के माछकेहर का एक 52 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव आया है।
उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति बीते 22 जून को दिल्ली के रोहिणी से आया था और होम क्वारंटीन में था। उन्होंने कहा कि संक्रमित में कोरोना के कोई लक्षण नहीं है। स्थानीय प्रशासन द्वारा मरीज को कोविड केयर सेंटर ढांकसीधार शिफ्ट किया जा रहा है। बता दें कि अभी तक जिला मंडी में बीते 3 तीनों में 4 कोरोना पाजिटिव मामले सामने आए हैं।