गांधीगिरी के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

उज्जवल हिमाचल। सोलन

गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर भाजपा महिला मोर्चा द्वारा पूरे प्रदेश में एक सप्ताह का स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा । जिसके माध्यम से महिला मोर्चा की महिलाए सफाई करके लोगों को गांधीगिरी के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देगी ।

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि धर सूद ने सोलन से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की सपरून पंचायत में सफाई अभियान चलाया गया । इस दौरान महिला मोर्चा की दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही । इसके अलावा जिला में विभिन्न नवयुवक मंडलों ने भी स्वच्छता अभियान चलाकर गांधी जयंती मनाई।

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि सूद ने बताया कि गांधी जयंती से स्वच्छता अभियान की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि लोगों को इस दौरान जागरूक भी किया जा रहा है।