प्रताप वर्ल्ड स्कूल के बच्चों के लिए स्कूल की ओर से मैजिक शो का आयोजन

इंदौराः प्रताप वर्ल्ड स्कूल के अध्यक्ष भरत भूषण महाजन, डायरेक्टर विशाल महाजन, डायरेक्टर सन्नी महाजन, प्रिंसिपल रेणु परमार ने बताया कि स्कूल के सभी बच्चों के लिए निः शुल्क मैजिक शो का आयोजन स्कूल की तरफ से कराया गया। यह मैजिक शो पठानकोट के शैली रोड़ में हुआ। इस मैजिक शो में एक से बढ़कर एक करतब दिखाकर छात्र-छात्राओं का भरपूर मनोरंजन किया गया। इस खेल में छात्र-छात्राओं ने भी जादू की गतिविधियों में भाग लिया।

इस शो में जादूगर आजूवा ने बच्चों को एक से बढ़कर एक करतब दिखाए। जिन्हें देखकर बच्चे हैरत में पड़ गए। जादूगर का खेल देखकर वहां मौजूद अध्यापक भी दंग रह गए। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर विशाल महाजन ने कहा कि बच्चों के मनोरंजन के लिए स्कूल की ओर से विभिन्न कार्य किए जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मैजिक शो का आयोजन छात्र-छात्राओं के ज्ञानवर्धन व मनोरंजन के लिए किया जाता हैं।

यह भी पढ़ेंः 15 वर्षों के बाद ITI बतैल को भवन निर्माण की जगी आस

जिसमें कई बातें ऐसी पता चलती हैं कि जिसको लोग जादू समझते हैं मगर वह एक वैज्ञानिक ढंग से प्रस्तुत किया जाता हैं। जिसके द्वारा बच्चों का चतुर्मुखी विकास हो सके और जिससे भविष्य में बच्चें स्कूल का अपना व अपने अभिभावकों का नाम चमका सकें।

संवाददाताः दिनेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।