कार्तिक। बैजनाथ
महाराष्ट्र के नांदेड़ में निर्वाणी मठ आश्रम के महंत संत शिवाचार्य की हत्यारों द्वारा उनके आश्रम में घुस कर प्रातः 3 बजे हत्या करने का समाचार अत्यंत दुखदायी है। स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव राज सूद द्वारा जारी प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि पता चला है कि आश्रम को लूटने की मन्सा से आए हत्यारों ने संत के सेवादार तथा एक अन्य व्यक्ति को भी मार डाला।
एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में गत माह भी पालघर में दो सन्यसियों की हत्या करदी गई थी। उन्होंने कहा कि स्वाभिमान पार्टी महाराष्ट्र सरकार की कड़े शव्दों में निन्दा करती है। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से संताें की हिफाजत करने तथा अपराधियों कड़ा दंड देने की मांग की। उन्होंने कहा कि स्वाभिमान पार्टी दिवंगत महात्माओं की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करती है।