उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर
राजपूत शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती पर शनिवार को राजपूत सर्वहित कल्याण सभा फतेहपुर ने सोशल मीडिया के माध्यम से कोटि-कोटि नमन किया। सभा चेयरमैन राघब पठानिया, प्रधान नरेंद्र मनकोटिया, पूर्व प्रधान जगदेव पठानिया, बरिष्ठ सलाहकार रघुवीर पठानिया ,सचिव वलजीत राणा, कोषाध्यक्ष जोगिंदर गुलेरिया, डॉक्टर भूरी सिंह, विशम्बर सिंह राणा ,करनैल राणा ,रणवीर सलारिया, तारा सिंह समियाल सहित अन्य ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया सभा हर वर्ष राजपूत शिरोमणि की जयंती धूमधाम से मनाती आई है।
एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते महाराणा प्रताप की जयंती पर सोशल मीडिया के माध्यम से नमन करने की योजना मनाई थी जिसके तहत शनिबार को राजपूत शिरोमणि की जयंती पर सभा दबारा नमन किया गया। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वो सरकार की गाइडलाइन अनुसार घरों में रहते हुए कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने में सहायता करें व खुद को व समाज को सुरक्षित रखने में मुख्य भूमिका निभाएं ।