नीना गौतम। कुल्लू
देशभर में फैले कोरोनावायरस के संक्रमण के बीच जहां कई संस्थाएं कोरोनावायरस सम्मानित कर रही है। वहीं जिला कुल्लू में भी क्षत्रिय महासभा के द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती अलग ही तरीके से मनाई गई। महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर कोरोना योद्धाओ को फूल व जलपान करवाकर सम्मानित किया गया। जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में क्षत्रिय महासभा के द्वारा जहां महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई वहीं इस जयंती अवसर पर कोरोना योद्धा के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे पुलिस स्वास्थ्य विभाग मीडिया कर्मी व सफाई कर्मचारियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। जयंती के अवसर पर सभी कोरोनावायरस को फूल दिए गए और उनके कार्यों को सराहा गया।
एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
वहीं जलपान भी करवाया गया, ताकि संकट के इस दौर में सभी योद्धा बेहतर तरीके से अपने कार्य को पूरा कर सकें। वहीं क्षत्रिय महासभा के द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर रात के समय सभी लोग अपने घरों में दिए भी जलाएंगे ताकि उन्हें श्रद्धांजलि दी जा सके।क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र राजपूत का कहना है कि संकट को देखते हुए महासभा ने इस बार यह निर्णय लिया था कि जयंती के अवसर पर सभी योद्धाओं को सम्मानित किया जाए और उनके उत्साह वर्धन किया जाए। ताकि वे इस संकट की घड़ी में लोगों को सुरक्षित करने के कार्य को बेहतर तरीके से निभा सकें। क्षत्रिय महासभा के द्वारा इस दौरान आग्रह किया गया कि वे अपने घरों में दिए जलाएं ताकि हिंदू धर्म के लिए अपने प्राणों को बलिदान करने वाले महाराणा प्रताप को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके
ं