कांगड़ाः सड़क दुर्घटना में महाराष्ट्र के युवक की दर्दनाक मौत

Maharashtra youth dies tragically in Kangra road accident
युवक टांडा की तरफ से बायपास सड़क की ओर जा रहा था।

कांगड़ाः हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में कल रात एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, कल रात तकरीबन 9ः22 पर डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल गवर्मेंट कॉलेज टांडा अस्पताल कांगड़ा में तैनात (जूनियर निवासी, ईएनटी) विभाग के तौर पर डॉ. पीयूष पॉल जोकि बांद्रा नागपुर, महाराष्ट्र का रहने वाला था की कांगड़ा बायपास से टांडा की ओर जाने वाली सड़क पर एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मौके से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज से साफ पता चल रहा है कि युवक टांडा की तरफ से बायपास सड़क की ओर जा रहा था।

उसकी स्कूटी के आगे दो ट्रक चले हुए थे। जैसे ही युवक अपने आगे चल रहे ट्रक को अपनी स्कूटी से पीछे से तेज रफ्तार में ओवरटेक करने लगा इतने में सामने से कार आ गई। अचानक कार को सामने से आते हुए देख यूवक ने एकदम से ब्रेक लगानी चाही। लेकिन इतने में तेज रफ्तार होने के कारण युवक स्कूटी से अपना संतुलन खो बैठा और स्कूटी से ट्रक के पिछले टायर में बुरी तरह से फंस कर करीब 25 मीटर आगे तक चला गया। जिस कारण युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ेंः 23वीं राज्य स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में हमीरपुर बना ओवरऑल चैंपियन

युवक ने तेज रफ्तार से आगे निकलने के चक्कर में अपनी जान हादसे में गवाई। घटनास्थल से मौके पर युवक का शव, युवक की MH नंबर स्कूटी और पहचान पत्र मिला। युवक की टोपी, टूटा हुआ मोबाइल, टूटी हुई घड़ी सड़क पर पड़ी हुई थी। युवक के साथ एक अन्य युवती भी स्वार थी जोकि इस हादसे में घायल हुई है। युवती का उपचार डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल गवर्मेंट कॉलेज टांडा अस्पताल कांगड़ा में चल रहा है। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे व शव को कब्जे में लिया।

पुलिस घटना स्थल से बरामद सीसीटीवी फुटेज से ट्रक ड्राइवर को ढूंढने में लगी हुई है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। युवक के शव को हादसे के 2 घंटे बाद अन्य प्रक्षिक्षुओँ, अस्पताल के सीनियर वर्ग के डॉक्टरों द्वारा शवगृह टांडा ले जाया गया। युवक की उम्र केवल 32 वर्ष थी।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।