अंतराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी के लिए महर्षि शुक्रदेव 15 फरवरी को करेंगे प्रस्थान

Maharishi Shukradev will leave for International Shivratri Festival Mandi on February 15

उज्जवल हिमाचल। मंडी

अंतराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी की शोभा बढ़ाने के लिए देवी-देवता अपने मूल स्थान से रवाना होना शुरू हो गये है। इसी कड़ी में महर्षि शुकदेव 15 फरवरी को अपने मूल स्थान थट्टा इलाका बदार से रवाना होंगे। 17 फरवरी को शुक्रदेव महर्षि मंडी पहुंचेंगे। वहीं मंडी पहुंचने पर जिला प्रशासन द्वारा शुक्रदेव महाऋर्षि का स्वागत किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः जनपद के बड़ा देव कमरूनाग अलग-अलग स्थानों पर दे रहे भक्तों को दर्शन

बता दें कि महाऋषि पराशर के पौते व बजीर और वेदव्यास के पुत्र शुकदेव ऋषि का मंडी राज परिवार के साथ गहरा संबंध रहा है। राज परिवार की रानी किरण कुमारी द्वारा राजमहल परिसर के समीप जमीन उपहार स्वरूप दान की है जहां देवता की भव्य तीन मंजिल कोठी है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।