उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा
महर्षि विद्या मंदिर स्कूल कांगड़ा में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर स्कूल के छात्र-छात्रों ने भाषण, कविता व गानों के माध्यम से अपने शिक्षकों का आदर-सत्कार किया। इसी के चलते स्कूल की प्रधानाचार्या कुमारी पूजा शर्मा ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षक दिवस शिक्षा और शिक्षकों के महत्त्व को समझने का अवसर मिलता है और बेहतर शिक्षा से समाज व राष्ट्र की प्रगति और विकास होता है। उन्होंने बताया कि शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्ति का मार्ग नहीं है बल्कि हमारे व्यक्तित्व का निर्माण करती है।
शिक्षक हमारे जीवन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं वे हमें न केवल शिक्षा प्रदान करते हैं, बल्कि हमारे चरित्र-र्माण, समाज व राष्ट्र-निर्माण, मूल्यों और उच्च आदर्शों का निर्माण भी करते हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षक दिवस भारत के पहले उपराष्ट्रपति व पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के रूप में मनाते हैं और उनके द्वारा सुझाए गए आदर्शों और व्यवहारिक शिक्षा व स्किल आधारित शिक्षा से विद्यार्थी वर्ग और शिक्षक वर्ग समाज और राष्ट्र को हर क्षेत्र में उन्नति की ओर ले जाने की ओर प्रेरित करते हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा