महिला मंडल अपर भडयारा ने की जल स्त्रोतों व रास्तों की सफाई

लक्की शर्मा । लड़ भडोल 

स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन के तहत 15 जून से 30 जून तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है | इस अभियान के तहत महिला मंडल अप्पर भडयारा की महिलाओं ने जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर पंप हाउस टैंक और उसके आसपास उगी झाड़ियों की साफ सफाई की वैसे महिला मंडल अप्पर भडयारा राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे भिन्न-भिन्न अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेता है । महिला मंडल प्रधान शोभा देवी ने बताया कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा चलाए गए महिला प्रोत्साहन कार्यक्रम सराहनीय कदम है ।

इस मौके पर महिला मंडल प्रधान शोभा देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमन ठाकुर तालमेल समिति की प्रधान सुलोचना देवी जल शक्ति विभाग के कर्मचारी तथा युवक मंडल के सदस्य परीक्षित, आरूष मृदुल, बॉबी ,नवीन, शुभम ,प्रिंस, हिमांशु शिवम , अंशु आदि उपस्थित रहे