एस के शर्मा। बड़सर
मैहरे के कृषि विभाग के कार्यालय में मक्की का बीज न मिलने से किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को कृषि विक्रय केंद्र से बिना बीज के लौटना पड़ रहा है। किसानों ने कृषि विभाग से शीघ्र बीज उपलब्ध करवाने की मांग की है। किसानों का कहना है कि क्षेत्र में मक्की का बीज न मिलने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मैहरे कृषि विभाग के कार्यालय में जो मक्की की आपूर्ति विभाग ने की थी वह खत्म हो गई है। इससे बहुत से किसानों को बीज उपलब्ध नहीं हो पाया है।
एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें http://eepurl.com/g0Ryzj
क्षेत्र के किसान मक्की के बीज खरीदने के लिए कृषि विक्रय केंद्र आ रहे हैं। लेकिन बीज उपलब्ध न होने के कारण उन्हें निराश लौटना पड़ रहा है। किसान रमेश कुमार, दीपक कुमार, पवन कुमार नरेश कुमार ने कृषि विभाग के कार्यालय में बीज उपलब्ध करवाने की मांग की है। उपमंडल के लोगों को कृषि विभाग द्वारा विभिन्न जगह बीज उपलब्ध करवाए जाते हैं। एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया की संबंधित विभाग को निर्देश दिए जाएंगे कि किसानों के लिए जो बीज की कमी बनी है उसे पूरा शीघ्र करवाया जाए। कई किसान बाजार से मक्की का बीज महंगे दामों पर खरीद रहे हैं।