उज्जवल हिमाचल। डेस्क
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में एक आतंकवादी हमले में तीन मजदूरों सहित सात लोगों की मौत हो गई है, जिनमें कश्मीर के एक डॉक्टर भी हैं। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने जिले के गुंड इलाके में सुरंग निर्माण का काम कर रही एक निजी कंपनी के मजदूरों के कैम्प पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य की इलाज के दौरान अस्पताल में जान चली गई। पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने में दो आतंकवादी शामिल थे।

पुलिस और सेना ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है. जिन सात लोगों की मौत हुई है, उनमें बिहार के फहीमन नासिर (सेफ्टी मैनेजर), मोहम्मद हनीफ और कलीम, जबकि मध्य प्रदेश के अनिल शुक्ला (मैकेनिकल मैनेजर), जम्मू के शशि अबरोल, पंजाब के गुरमीत सिंह और कश्मीर के डॉ. शाहनवाज शामिल हैं. आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है।
ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क