कसौली में मशरूम खाने से व्यक्ति की मौत, तीन ऐडमिट

फूड प्वाईजनिंग से एक की मौत,तीन घायल

Man dies after eating mushroom in Kasauli, three admitted
कसौली में मशरूम खाने से व्यक्ति की मौत, तीन ऐडमिट

उज्जवल हिमाचल। सोलन
सोलन जिला
के कसौल क्षेत्र की गढखल पंचायत के बडाह गांव में फूड प्वांईजनिंग से एक व्यक्ति की धर्मपुर अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई है वहीं तीन अन्य व्यक्ति घायल है जिनमें से दो को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से पीजीआई चंडीगड रैफर किया गया है वहीं एक का फिलहाल सोलन में उपचार चल रहा है। यह चारो व्यक्ति प्रवासी थे व यहां पर कारपेंटर का कार्य करते थे।

यह भी पढ़ेंः शाहपुर की अदिती चौधरी ने अंडर-14 दौड प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल


मृतक की पहचान 35 वर्षीय नजाकत के रूप में हुई है। इन प्रवासी मजदूरो ने शाम को खाने में बाजार से मशरूम खरीदकर सब्जी के रूप में खाई थी। इस बारें में जानकारी देते हुए मुख्यचिकित्सा अधिकाडी डॉक्टर राजन उप्प्ल ने बताया कि धर्मपुर अस्पताल में सुबह करीब पांच बजे फूड प्वांइजनिंग के चार मामले आये। जिसमें एक की धर्मपुर अस्पताल में ही मौत हो गई व अन्य को रैफर किया गया है।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।