फिल्मी स्टाइल में जयपुर से किडनैप शख्स हिमाचल में मिला, पुलिस ने जन्मदिन पर दिया अनूठा तोहफा

उज्ज्वल हिमाचल। डेस्क

जयपुर पुलिस ने शहर के एक युवक को जन्मदिन पर अनूठा तोहफा दिया है। मूलरूप से करौली और हाल प्रतापनगर निवासी अनुज का कुछ बदमाशों ने किडनैप कर लिया था। अपहरण के 8 दिन बाद पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करके अपहृत युवक को धर्मपुर रेलवे स्टेशन के पास (हिमाचल प्रदेश) से सकुशल मुक्त कराया। पुलिस ने एक महिला सहित कुल पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। रविवार 18 अगस्त को बदमाशों ने जयपुर की नाहरगढ़ की पहाड़ियों से अनुज को किडनैप किया था। 26 अगस्त को अनुज का बर्थडे था और 26 अगस्त को पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने इस कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को बधाई दी है।

दोस्तों के साथ घूमने गया, वहां से किया किडनैप

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि 18 अगस्त को परिवादी शिव लहरी मीणा ने प्रताप नगर थाने में उपस्थित होकर अपने बेटे के लापता होने पर अपहरण की सूचना दी थी। चूंकि मामला आमेर थाना इलाके का था। ऐसे में आमेर थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की गई। परिवादी के मुताबिक अनुज अपने दोस्त सोनी सिंह के साथ नाहरगढ घूमने गया था। वापस लौटते समय पांच बदमाशों ने सोनी सिंह और अनुज के साथ मारपीट करके बंधक बना लिया। दोनों के हाथ पैर बांध दिए। जबरन नशीली टेबलेट खिलाई और मुंह पर टेप चिपका दी। दोनों बेहोश हो गए। होश आने पर सोनी सिंह ने देखा कि वह अकेला ही सुनसान स्थान पर पड़ा है। जैसे तैसे हाथ पैर खोलकर वह स्थानीय लोगों की मदद लेकर घर पहुंचा।

20 अगस्त को अपहरणकर्ताओं ने मांगी फिरौती

20 अगस्त को अनुज के पिता शिव लहरी के पास एक कॉल आया जिसमें कॉलर ने कहा कि उनका बेटा अनुज उनके कब्जे में है। जिंदा चाहते हो तो 20 लाख रुपए का इंतजाम करो। पुलिस को जानकारी मिली तो अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू की गई। 20 अगस्त को कॉलर ने देहरादून से कॉल किया था। अगले दिन 21 अगस्त को फिर से कॉल करके फिरौती मांगी गई। उस दिन बदमाशों की लोकेशन मथुरा पाई गई। तीसरे दिन 22 अगस्त को एक बार फिर बदमाशों का कॉल आया, तब उनकी लोकेशन चंडीगढ पाई गई थी।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...