कोरोना अपडेट : फतेहपुर के लिये राहत भरी खबर

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

प्रदेश में कोरोना की वापसी के साये में उपमंडल फतेहपुर के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। बता दें मंगलबार -बुधवार की रात को उपमंडल फतेहपुर की पंचायत नंगल के गांव पह मोच के युवक को स्वास्थ्य विभाग की टीम घर से कोरोना जांच के लिये ले गई थी, जिसे बीती रात वापिस छोड़ दिया गया है। इस युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

बताते चलें कि युवक विनोद दिल्ली में नौकरी करता था। जिला मंडी के जोगिंद्रनगर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया युवक मनोज 16 अप्रैल को विनोद से मिला था। मनोज की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने के दौरान विनोद की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मिली थी। ऐसे में एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम विनोद को जांच के लिए ले गई थी।

बीएमओ फतेहपुर आरके मैहता ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल फतेहपुर के पह मोच गांव के विनोद की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं विनोद की रिपोर्ट नेगेटिव आने के उपरांत क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है।