मनाली पुलिस ने 5 किलो चरस के साथ पकड़ा युवक

Manali police caught youth with 5 kg charas

उज्जवल हिमाचल। कुल्लू

जिला कुल्लू की मनाली पुलिस ने तस्कर से 5 किलो चरस बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। तस्कर को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने इस सारे मामले की पुष्टि की है।

एसपी कुल्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात तकरीबन 12.19 बजे हरिपुर कॉलेज के पास पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस जवानों ने हरिपुर कॉलेज मोड से एक व्यक्ति को पैदल आते देखा। जब जवानों ने उसे आवाज लगई तो वह भागने लगा।

यह भी पढ़ेंः शिमला के शोघी में 50 साल के व्यक्ति ने किया सुसाइड

पुलिस जवानों ने उसका पीछा करके उसे पकड़ा और तलाशी ली तो व्य्कित से 5 किलो 70 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान कमलेश कुमार पुत्र देवी राम निवासी पीनी तलपीनी डाकघर कशलादी तहसील भुंतर के रूप में हुई है जिसकी उम्र 24 वर्ष है।

संवाददाताः ब्यूरो कुल्लू

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।