- Advertisement -spot_img
10.2 C
Shimla
Thursday, March 30, 2023

मंडलायुक्त ने लोगों की होम क्वांऱटाइन व्यवस्था की समीक्षा की

Must read

गगन सूद। धीरा

वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप से बचाव के उपमंडल धीरा में प्रबंधों का जायजा लेने के लिए मंडलायुक्त जिला कांगड़ा संदीप भटनागर ने उपमंडल धीरा का बुधवार को दौरा किया और यहां पर विभिन्न प्रकार के प्रबंधों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने उपमंडल अधिकारी नागरिक धीरा विकास जमवाल तथा नोडल अधिकारी मेघना गोस्वामी से फीडबैक लिया। मंडला आयुक्त संदीप भटनागर ने बताया कि उपमंडल में बाहरी राज्य से आए लोगों की होम क्वांरटाइन व्यवस्था की समीक्षा की गई।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

इसके साथ ही बाजारों के खुलने एवं बंद होने की समय सारणी का फीडबैक लिया गया। उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग सामाजिक दूरी बनाए रखें एवं मास्क पहनकर ही बाहर निकले तथा समय-समय पर सेनेटाइजर का प्रयोग करें। उन्होंने उपमंडल में किसी प्रकार की किसी प्रकार की शिकायत न आने की बात कही।

इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के व्यापारियों की बाजारों के खुलने एवं बंद होने की समय सारणी में बदलाव की मांग पर कहा कि अभी 17 तारीख तक तो यही समय सारणी ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारियों को भी अपनानी होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि 17 तारीख के बाद परिस्थितियों के अनुरूप निर्णय लिया जा सकता है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: