मंडीः पंडार में हुए कार हादसे में पति की मौत के बाद उपचाराधीन पत्नी ने भी तोड़ा दम

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिले के निहरी क्षेत्र के पंडार में हुए कार हादसे में पति की मौत के बाद सिविल अस्पताल सुंदरनगर के उपचाराधीन पत्नी कांता देवी ने भी दम तोड़ दिया। जबकि बच्ची सहित घायल तीन लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे में दंपत्ति की मौत के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। डीएसपी दिनेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। घायलों में डोला राम पुत्र नागु राम निवासी बरौहकड़ीए प्रभा देवी पत्नी ओम प्रकाश और रूहीन पुत्री ओम प्रकाश शामिल हैं।

मंगलवार देर शाम सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की रोहांडा पंचायत के पंडार स्थान पर एक कार के गहरी खाई में गिरने से चालक इंद्र कुमार की मौत मौके पर हो गई थीए जबकि हादसे में गंभीर रूप से घायल चार लोगों का सिविल अस्पताल सुंदरनगर में उपचार चल रहा था। बुधवार सुबह जख्मों के ताव न सहते हुए इंद्र कुमार की पत्नी कांता देवी की भी मौत हो गई। इंद्र कुमार अपनी पत्नी कांता देवी और गांव के ही अपने रिश्तेदारों के साथ बरौकड़ी में एक शादी समारोह में गए थे।

शादी में भाग लेने के बाद मंगलवार को यह इंद्र की ही कार में सवार होकर वापिस गांव पंडार आ रहे थे। पंडार के समीप इंद्र कुमार ने अचानक गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी करीब 300 फीट गहरी खाई में लुढ़क गई थी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल सुंदरनगर रेफर किया था। डीएसपी दिनेश कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में घायल महिला की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।