मंडी: सुंदरनगर में दिखा पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा का स्वरूप

Mandi: Form of Durga Puja of West Bengal seen in Sundernagar
दुर्गा पूजा के दौरान सबसे अधिक आकर्षण संधि पूजा का होता है
मंडी: पश्चिम बंगाल की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सुंदरनगर में शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर शंख ध्वनि के साथ दुर्गा माता की संधि पूजा विधि विधान से संपन्न हुई। कालीबाड़ी मंदिर शिमला के बाद मंडी जिला के नगर परिषद क्षेत्र सुंदरनगर में पिछले 40 वर्षों से दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है। बता दें कि वर्ष 1982 में बंगाल से रहने वाले तत्कालीन मंडी जिला के उपायुक्त बासु चैटर्जी ने इस बंगाली परंपरा को सुंदरनगर में शुरू किया था।
सुंदरनगर में बंगाली समुदाय के अधिकारी और कर्मचारी अधिक संख्या में मौजूद होने के कारण दुर्गा पूजा उत्सव को शुरू किया गया था। समय के साथ इन लोगों के स्थानंतरण और सुंदरनगर से वापिस अपने घर लौट जाने के कारण दुर्गा पूजा का जिम्मा अब स्थानीय महिलाओं के समूह और बच्चों पर आ गया है। इन्होंने दुर्गा माता के प्रति अपना श्रधाभाव निभाते हुए बीते कई वर्षों से निरंतर पूजा का क्रम जारी रखा गया है।
दुर्गा उत्सव के दौरान पश्चिम बंगाल के हुगली जिला के चंदनपुर क्षेत्र से संबंधित पंडित शैलेन मुखर्जी द्वारा मात्र 17 वर्ष की आयु से बंगाली पद्वति से अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन किया जा रहा है। इस दौरान बंगाली रीति रिवाजों के अनुसार दुर्गा पूजा के दौरान मूर्ति स्थापना, संधि पूजा, भोग, सिंधूर खेला सहित मूर्तियों का विसर्जन और माता लक्ष्मी का पूजन किया जाता है। दुर्गा पूजा के दौरान सबसे अधिक आकर्षण संधि पूजा का होता है।

यह भी पढ़ेंः अष्टमी के दिन चंबा चौगान में करीब पांच सौ कन्याओं का पूजन

शरद नवरात्रि के दौरान अष्टमी के समाप्त होने से 24 मिनट पहले और नवमी शुरू होने के बाद 24 मिनट इस पूजा का आयोजन किया जाता है। दुर्गा पूजा के दौरान कुल 48 मिनट तक चलने वाली इस विशेष पूजन विधि का महत्व माता दुर्गा द्वारा चामुंडा रूप धारण कर रक्तबीज राक्षस का संहार करने से है। इस दौरान दुर्गा माता का एक ही रंग के 108 पुष्पों के साथ विशेष पूजन और श्रधालुओं द्वारा संधि पूजा पर 108 दीए जलाए जलाए गए।
संवाददाताः उमेश भारद्वाज।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।