प्रदेश में पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के नाम से है मंडी की एक अलग पहचान

उज्जवल हिमाचल। मंडी

हिमाचल में पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के नाम से मंडी की एक अलग पहचान है और इस बात को मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र से अनिल शर्मा को लगातार 5वीं बार जीताकर जनता ने साबित कर दिया है। यह बात रविवार को विधानसभा क्षेत्र सदर के भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने मंडल भाजपा की दो दिवसीय बैठक के समापन उपरांत मीडिया से एक प्रेसवार्ता में कही।

उन्होंने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर पर जोरदार जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के एक बड़े नेता द्वारा मंडी में सुखराम का नाम समाप्त होने की बात को लेकर तंज कसा जाता था। इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम का बेटा होने के नाते भारतीय जनता पार्टी से ही चुनाव लड़ने का निर्णय लिया और चुनाव में एक बार फिर जीत दर्ज कर उनका प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा नाम होना साबित कर दिखाया है।

विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार के दौरान पार्टी से दूरियां बनने के कारण कार्यों को पूरा नहीं किया जा सका। इससे लगता था कि इस बार विधानसभा चुनावों में लोगों द्वारा दोबारा विधायक बनने का मौका नहीं दिया जाएगा। अनिल शर्मा ने कहा कि उन पर चार साल लोगों के बीच नहीं जाने के भी आरोप लगे। लेकिन आज भी लोग चाहते हैं कि सदर हलके में अनिल शर्मा काम करे।

यह भी पढ़ेंः जागरूकता शिविरों का मुख्य उद्देश्य हर व्यक्ति तक न्याय पहुंचानाः श्वेता नरूला

बीते 3 महीने में धरातल में विकास कार्यों को लेकर प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू के साथ उनके निजी संबंध है। मुख्यमंत्री द्वारा सरकार के पास पैसा ना होने के बयान देने के उपरांत भी मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र को एक मुश्त 10 करोड़ रुपए दिए गए हैं।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।