उज्जवल हिमाचल। मंडी
मंडी शहर के जेल रोड़ स्थित मस्जिद के अवैध निर्माण मामले में खसरा नंबर 1280 स्थानीय प्रशासन के लिए एक खौफ का विषय बन गया है। यह बात मस्जिद विवाद मामले में जारी हिंदूओं के आंदोलन के मुखिया गोपाल कपूर ने मंडी में आयोजित प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि इसका प्रभाव केवल मात्र मंडी ही नहीं पूरे उत्तर भारत में पड़ेगा और वक्फ बोर्ड द्वारा धीरे-धीरे दीमक की तरह हिंदूओं की संपत्तियों पर कब्जा जमाने का सच सामने आ जाएगा। गोपाल कपूर ने इसे भाषा अनुवाद जेहाद की संज्ञा दी है। मामले पर टीसीपी कार्ट में पेशियों पर पेशियां लग रही है और कोई भी फैंसला नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब न्यायालय के समक्ष पूरे सबूत पेश किए गए हैं तो कोर्ट को समय रहते फैंसला करना चाहिए।
शिमला के संजौली थाना पुलिस में गोपाल कपूर को दो दिन के अंदर पेश होने के नोटिस भेजने पर उन्होंने कहा कि संबधित पुलिस ने उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से संजोली थाना में पेश होने का नोटिस प्राप्त हुआ था। इसके उपरांत पुलिस थाना में बातचीत करने पर उन पर केस दर्ज होने की जानकारी भी मिली है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों से वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को लेकर सोशल मीडिया पर खुलासा करते आने पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। गोपाल कपूर ने बताया कि उन्होंने दस्तावेज जुटाकर वक्फ बोर्ड की संपतियों के बारे में काफी खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हिंदू संगठनों के हुए सभी आंदोलनों का मुख्य आरोपी घोषित करने का सरकार का उनके खिलाफ षड़यंत्र है।
संवाददाताः उमेश भारद्वाज