युवा स्पोर्ट्स क्लब बल्हड़ा ने पूरे वार्ड व उपस्वास्थ्य केंद्र समेत कई जगह किया सैनिटाइज का छिड.काव

नरेश कुमार । जाहू ( भाम्बला) 

युवा स्पोर्ट्स क्लब बल्हड़ा ने अपने पूरे बार्ड को और साथ में उपस्वास्थ्य केंद्र और पटवारघर, भोलेनाथ का मंदिर तथा साथ में सन्तोषी माता मंदिर और बल्हडा बाजार को सैनिटाइज किया। क्लब के प्रधान, समाजसेवी एवं देश प्रेमी कश्मीर सिंह, धनालग पंचायत के प्रधान बेसर राम तथा क्लब के सचिव विनय कुमार, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार, विक्की, संजय, मनोज, भारत भूषण, शशि , मिंटू, जीवन, काकू, सुरेंद्र आदि ने इस सामाजिक कार्य में भाग लिया और क्लब के प्रधान ने कहा कि इस समय जो कोरोना की दूसरी लहर पूरी दुनिया में चल रही है तो लोग अपने घरों में रहे और बार बार हाथों को साबुन से तथा सेनिटाइज करें और आपसी उचित दूरी बनाए रखें । आप इस वक्त सरकार के लिए नही अपने परिवार के लिए बहुत ही जरूरी है। और साथ में स्थानीय लोगों का और क्लब के सभी समाजसेवियों का  भी धन्यवाद किया है जिन्होंने इस मुश्किल की घड़ी में साथ दिया और  यह क्लब आगे चलकर ऐसे ही समाजसेवा करता रहेगा ।