PM नरेंद्र मोदी की मंडी रैली को लेकर मंडी पुलिस ने कसी कमर

PM नरेंद्र मोदी की मंडी रैली को लेकर मंडी पुलिस ने कसी कमर

मंडीः PM नरेंद्र मोदी की मंडी के पड्डल मैदान में 24 सितंबर को प्रस्तावित रैली के लिए जिला पुलिस ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। जिला पुलिस को प्रदेश के अन्य जिलों और माध्यमों से अतिरिक्त जवान मुहैया करवा दिए गए हैं। हालांकि दिसंबर 2021 में मंडी में हुए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के उपरांत घंटों लंबे जाम में फंसने के कारण लोगों को देर रात तक परेशानी झेलनी पड़ी थी। इस बार पुलिस द्वारा ट्रैफिक जाम की बड़ी समस्या से निजात पाने के लिए व्यवस्थाओं में सुधार किया है। मंडी के पुलिस लाईन में आयोजित प्रेसवार्ता में SP मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि बीते वर्ष दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान जाम लगने के कारण मंडी से अंतिम बस देर रात निकली थी। उन्होंने कहा कि मौजूदा साधनों और संसाधनों के आधार पर पुलिस द्वारा लोगों को रैली वाले दिन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। रैली को लेकर मंडी में लगभग 2100 बसें और 7 हजार छोटी गाड़ियों के पहुंचने का अनुमान है।

इसके अलावा सेब की फसल को मंडियों में पहुंचाने वाले वाहनों को अधिक समय तक रोक कर नहीं रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मंडी जिला से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग है। SP मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने समस्त लोगों से सहयोग करने की अपील की है। SP मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर मंडी पुलिस ने रैली स्थल पड्डल मैदान सहित आसपास के क्षेत्र को 13 सेक्टर में बांटा गया है। रैली को लेकर 1600 पुलिस जवान और 200 होमगार्ड के जवान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। इनकी निगरानी एएसपी व डीएसपी स्तर के 20 अधिकारी करेंगे। सुरक्षा को लेकर मंडी पुलिस द्वारा जिला के 4 एंट्री पॉइंट पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग अमल में लाई जा रही है। पुलिस विभाग ने भाजयुमो की रैली में सुरक्षा व्यवस्था के लिए बैठक कर रणनीति बनाई है। जानकारी देते हुए SP मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि शहर में पुलिस जवानों द्वारा चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि रैली स्थल में C.C.T.V. और ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी रखी जाएगी।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।