PM की रैली में मंडी पुलिस के इंतजामों की खुली पोल

Mandi Police's arrangements open pole in PM's rally
भाजयुमो पदाधिकारियों से भी उलझा व्यक्ति

मंडी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की युवा विजय संकल्प रैली मंडी मूसलाधार बारिश की भेंट चढ़ गई। इस कारण छोटी काशी मंडी के पड्डल मैदान पहुंच हजारों युवाओं के हाथ निराशा लगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से अपना संबोधन किया। इस दौरान एक कार्यकर्ता नशे में धुत होकर रैली स्थल पर पहुंचा और काफी देर तक हंगामा करता रहा। पुलिस के महिला व पुरुष जवान काफी देर तक व्यक्ति को समझाते रहे।

लेकिन व्यक्ति नहीं माना और पुलिस के साथ बदसलूकी करता रहा। उसी समय मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पहुंच गए और व्यक्ति काफी देर तक समझाते रहे। लेकिन इसके बावजूद व्यक्ति नहीं माना और उनके साथ भी बदसलूकी पर उतर आया। उतनी ही देर में रैली स्थल पर जोरदार बारिश शुरु हो गई और व्यक्ति खुद ही मौके से रफूचक्कर हो गया।

यह भी पढ़ेंः पानी के टैंक में डूबने से बालक की मौत

व्यक्ति द्वारा इस तरह से पुलिस जवानों सहित भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस और भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी करने वाला व्यक्ति कौन था और कहां का था इसका कोई भी पता नहीं चल पाया। लेकिन इसके साथ ही रैली स्थल पर पहुंचे कई लोग नशे में धुत पाए गए जिनके फोटो और वीडियो भी लगातार वायरल हो रहे हैं।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।