मंडीः संदिग्ध परिस्थिति में मिला महिला का शव, जानिए क्या है मामला

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में 50 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध हालत में मिलने का मामला सामने आया है। मंडी पठानकोट हाईवे पर जोगिंद्रनगर शहर से करीब एक किलोमीटर दूर मंडी पठानकोट हाईवे पर अपरोच रोड के समीप रेन शेल्टर में बरामद इस शव की जानकारी स्थानीय पुलिस को सोमवार सुबह करीब सात बजे मिली। थाना प्रभारी निर्मल सिंह की अगुवाई में पुलिस की टीमें घटनास्थल में छानबीन के लिए पंहुच चुकी हैं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल के कुल्लू में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई तीव्रता

हत्या की आशंका को लेकर मंडी से फोरेंसिक टीम भी जोगिंद्रनगर के लिए रवाना हो चुकी है। डीएसपी पधर संजीव सूद ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में महिला जोगिंद्रनगर की बताई जा रही है। पुलिस की जांच जारी है। जल्द मौत के कारणों का पता लगा लिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक मंडी सौम्या सांबशिवन ने भी महिला की मौत के मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट मंडी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें