मंडी के पूर्व सैनिक को विदेशी महिला से फेसबुक पर दोस्ती पड़ी महंगी

Mandi's ex-serviceman's friendship with a foreign woman on Facebook proved costly
मंडी के पूर्व सैनिक को विदेशी महिला से फेसबुक पर दोस्ती पड़ी महंगी

मंडी: मंडी जिला के बल्ह विधानसभा क्षेत्र के चंडयाल गांव के एक पूर्व सैनिक को विदेशी महिला से फेसबुक पर दोस्ती महंगी पड़ गई। ब्रिटेन की महिला ने गिफ्ट के नाम पर पूर्व सैनिक से 18.75 लाख रुपये ठग लिए। ऑनलाइन पैसे तो ठगे ही, महिला का एजेंट घर आकर भी पूर्व सैनिक से डेढ़ लाख रुपये नकद ले गया।

गिफ्ट के तौर पर ठग पूर्व सैनिक को 50 पाउंड के चार नोट व कुछ सामान थमा गया। पीड़ित खेम चंद की शिकायत पर थाना बल्ह ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

मध्य रेंज के साइबर थाना मंडी को मामले की जांच सौंपी गई है। खेमचंद को कुछ माह पहले डा. वरोनिका चार्ल्स नाम की एक महिला की फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, उसने इसे स्वीकार कर लिया। इसके बाद मैसेंजर पर दोनों के बीच गपशप होने लगी।

एक-दूसरे को अपने मोबाइल नंबर शेयर किए। वाट्सएप पर भी गपशप शुरू हो गई। डा. वरोनिका चार्ल्स ने बताया कि वह ब्रिटेन की रहने वाली है। समाजसेवा का काम करती है। दोनों अच्छे दोस्त बन गए।

माहभर पहले डा. वरोनिका चार्ल्स ने खेम चंद को प्रलोभन दिया कि वह कुछ गिफ्ट भेज रही है। खेमचंद ने इसके लिए हां कर दी। कुछ दिन बाद उसे दिल्ली से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से कस्टम विभाग से बोल रहा है। गिफ्ट का भार व कीमत अधिक है। इसकी कस्टम ड्यूटी लगेगी। खेमचंद कस्टम ड्यूटी देने को राजी हो गया।

यह भी पढ़ेंः भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच हुआ शुरू

कॉल करने वाले ने जो बैंक खाता दिया था। उसमें पैसे ट्रांसफर करता गया। शातिरों ने कस्टम ड्यूटी के नाम पर पूर्व सैनिक से 17.25 लाख रुपये ऐंठ लिए। इसके बाद उसे फिर काल आई कि दिल्ली से एक व्यक्ति गिफ्ट छोड़ने खुद टैक्सी में उसके घर आ रहा है। गत सप्ताह एक नाइजीरियन उसके घर आया कुछ सामान सहित 50 पाउंड के चार नोट छोड़ गया।

शातिर यहां भी ठगी करने से नहीं रुके। आरोपित महिला ने वाटसएप पर कॉल कर खेम चंद को बताया कि सामान छोड़ने आए व्यक्ति को दूसरी जगह भी जाना है, इसके पास पैसे नहीं हैं। कुछ केमिकल भी खरीदना है। इसके लिए डेढ़ लाख रुपये की आवश्यकता है।

खेमचंद ने शातिरों के झांसे में आकर डेढ़ लाख रुपये नकद दे दिए। महिला ने इसके बाद उसे वाट्सएप व फेसबुक पर ब्लाक कर दिया। चैट करना छोड़ दिया। उसने जब दोस्तों को पूरी बात बताई तो उन्होंने कहा कि वह दोस्ती व गिफ्ट के चक्कर में ठगी का शिकार हो चुका है। थाना प्रभारी बल्ह कमलेश कुमार ने पूर्व सैनिक से 18.75 लाख रुपये की ठगी होने की पुष्टि की है।

संवाददाताः ब्यूरो मंडी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।