मतगणना केंद्रों पर संचार सुविधा सुनिश्चित करेंगेः मनीष गर्ग

Manish Garg will ensure communication facility at counting centres
मतगणना केंद्रों पर संचार सुविधा सुनिश्चित करेंगेः मनीष गर्ग

शिमलाः मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि 8 दिसंबर, 2022 को होने वाली मतगणना के दिन उनके कार्यालय में मतगणना संबंधी सूचना एवं शिकायतें प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 मतगणना आरंभ होने से 72 घंटे पहले क्रियाशील होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव विभाग द्वारा सूचना के सुचारू संप्रेषण को सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक मतगणना केंद्र पर सूचना केंद्र स्थापित किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी सूचना के संप्रेषण के लिए मतगणना केंद्रों पर संचार सुविधा सुनिश्चित करेंगे। मतगणना के रुझानों की जानकारी वेब-पोर्टल, एप्लिकेशन वोटर हेल्पलाइन ऐप पर भी उपलब्ध है। हिमाचल के चुनावी रूझान व परिणाम का यह लिंक मतगणना के दिनए यानी 8 दिसंबर, 2022 को ही क्रियाशील होगा।

यह भी पढें: धर्मशाला कॉलेज में मृदा संरक्षण को लेकर किया छात्रों को जागरूक

उन्होंने मीडिया कर्मियों से अपील की कि वे मतगणना केंद्र में प्रवेश करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मीडिया पहचान पत्र अपने पास रखें। चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारी मीडिया कर्मियों को सीमित संख्या में बीच-बीच में थोड़े समय के लिए मतगणना केंद्रों में भी ले जा सकते हैं।

संवाददाताः शिमला ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।