भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के द्वारा किया गया अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन

भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के द्वारा किया गया अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। मंडी
भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो, मंडी द्वारा आयोजित की जा रही प्रदर्शनी के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडी में पेंटिंग प्रतियोगिता, स्लोगन व लेखन प्रतियोगिता और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का विषय आजादी का अमृत महोत्सव और भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं। प्रदर्शनी में भारत की आज़ादी, स्वतंत्रता सैनानियों और स्वतंत्रता संग्राम की कहानियों को प्रदर्शित किया गया है। साथ ही हिमाचल के स्वतंत्रता सेनानियों को भी चित्र प्रदर्शनी में दर्शाया गया, जिससे लोगों को काफ़ी जानकारी मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः दूरदराज व ग्रामीण क्षेत्रों में दूरसंचार सेवाओं को सुदृढ़ किया जाएः प्रतिभा सिंह

विभाग के पंजीकृत दल अमर ज्योति कला मंच के कलाकारों द्वारा उपरोक्त विषय पर गीत और नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इस प्रदर्शनी स्थल एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और आज़ादी से जुड़े सवाल पूछे गए।

सही जवाब देने वालों को इनाम भी दिए जायेगें। चित्रकला प्रतियोगिता में राम, प्रषण गुप्ता और सिद्धांत, स्लोगन लेखन में ऋषभ, भूपेंद्र, गगनेश और निबंध लेखन में मनजीत, युवराज, रंगराजन ठाकुर ने क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया।

संवाददाताः ब्यूरो मंडी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।