नाले में मिली भगवान की ढेरों मूर्तियां, लोग अचंभित

Many idols of God found in the drain, people were surprised

भरमौरः चंबा जिले के अंतर्गत पड़ने वाले जनजातीय क्षेत्र भरमौर के ग्रोला के साथ लगते घराटेली नाले में एक बड़ी चट्टान के नीचे करीब डेढ़ दर्जन भर हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां मिलने से समूचे इलाके में सनसनी फैल गई है। इन मूर्तियों के देखे जाने की जानकारी वहां के स्थानीय लोगों ने अपने पंचायत प्रतिनिधि और भरमौर प्रशासन को दे दी है।

यह भी पढ़ेंः द्रुब्बल स्कूल की प्रिया का अंतराष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड सांस्कृतिक उत्सव के लिए चयन

बताते चलें कि कुठेड जल विद्युत परियोजना में काम कर रहे कामगारों ने इन मूर्तियों को देखा है। और यह सभी मूर्तियां नाले के समीप एक बड़ी शीला के नीचे किसी लाल कपड़े में थी।

आग की तह फैली इस घटना को लेकर सभी लोग अचंभित है कि आखिरकार इतनी सारी मूर्तियां कहां से आई है और इन मूर्तियों को किसने यहां पर रखा है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।