उज्ज्वल हिमाचल। नदौन
शहरी भूमि रिकार्डस की सटीकता और पारदर्शिता के लिए नक्शा पायलट कार्यक्रम का शुभारंभ क्रिकेट स्टेडियम अमतर से एसडीएम राकेश शर्मा ने किया। उन्होंने सर्वे ऑफ इंडिया की टीम के सहयोग से ड्रोन उड़ा कर बेला पंचायत में इस अभियान का आरंभ किया। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष शम्मी सोनी, सचिव रमन कुमार तथा तहसीलदार रोहित कंवर विशेष रूप से उपस्थित रहे। देश भर में 152 नगर निकायों में आरंभ किए गए इस पायलट प्रोजेक्ट के अर्न्तगत प्रदेश के नादौन, पालमपुर, सोलन तथा मंडी में भी भूमि संसाधन विभाग भारत सरकार, सर्वे ऑफ इंडिया तथा प्रदेश सरकार के राजस्व तथा भू-अभिलेख विभाग के सहयोग से आगामी 6 माह में इसे पूर्ण किया जाएगा यह जानकारी देते हुए एसडीएम राकेश शर्मा ने बताया कि ड्रोन मैपिंग का कार्य नादौन में बेला गांव से आरंभ किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस कार्य को पूर्ण करने के लिए नई आधुनिक 3 डी तकनीक का प्रयोग किया जाएगा क्योंकि पहाड़ी क्षेत्र में मैपिंग के लिए यह सबसे सटीक तकनीक है। जिससे भूमि के अधूरे डाटा तथा स्वामित्व के अंतर को दूर किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान ड्रोन सर्वे सहित 20 नाडीर कैमरा, सर्वे आब्लिक एंगल कैमरा तथा लिडार सैंसर द्वारा उन्नत 30 मैपिंग तकनीक द्वारा सटीक और आनलाइन भूमि रिकॉर्ड उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि इससे शहरी भूमि प्रबंधन, भूमि प्रशासन, आपदा प्रबंधन, भूमि के मालिकाना हक के विवाद समाप्त करने में सहायता आदि लाभ होंगे तथा पारदर्शी और सटीक रिकार्ड ऑनलाइन उपलब्ध होगा। इसके अलावा गृह कर आदि समस्याओं का भी निदान होगा। इस अवसर पर राकेश कुमार, पार्षद संदीप जैन, कुलदीप कुमार, अंशुल सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।