उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। धर्मशाला
एसडीएम शाहपुर जगन ठाकुर ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान शाहपुर उपमंडल के अंतर्गत रविवार को सभी बाजार बंद रहेंगें। यह निर्णय आज शुक्रवार को शाहपुर में एसडीएम शाहपुर की अध्यक्षता में आयोजित शाहपुर, द्रमण, रैत, चड़ी व 39 मील इत्यादि व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान सर्वसम्मति से लिया गया। एसडीएम ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए रविवार को व्यापारिक संस्थान बंद रखने का फैसला कारगर साबित होगा।
बैठक में सर्वसम्मति से यह भी फैसला लिया गया कि शाहपुर उपमंडल के अधीन आने वाले बाजारों में कर्फ्यू में ढील के दौरान सामान लेने वाले लोग अपने वाहन बाजार में लेकर नहीं आएंगे। ठाकुर ने कहा कि अगर किसी दुकान के सामने कोई वाहन खड़ा पाया गया, तो संबंधित दुकानदार और वाहन मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बिना मास्क लगाकर आने वाले ग्राहकों को सामान नहीं दिया जाएगा और सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंनेे कहा कि समय-समय पर उपमंडल के सभी व्यापार मंडलों का सहयोग प्रशासन को मिलता रहा है और उम्मीद जताई कि इस कठिन समय में भी आप सभी सहयोग करेंगें और हम सब मिलजुल कर इस कठिन दौर से बाहर आएंगे।
इस अवसर पर बीएमओ शाहपुर डॉ. मोहन चौधरी, बीडीओ रैत सौमिल गौतम, एसएचओ शाहपुर हेमराज शर्मा, शाहपुर व्यापार मंडल के प्रधान योगिंद्र महाजन, रैत व्यापार मंडल प्रधान नरेंद्र बलौरिया, 39 मील के त्रिलोक चौधरी, द्रमण के अश्वनी शर्मा, सुनील वर्मा, रविंद्र महाजन, जितेेंद्र सोंधी के अतिरिक्त विभिन्न व्यापार मंडलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।