सरकाघाट के शहीद सुखदेव सिंह ने देश के लिए दी अपने प्राणों की शहादत

उज्जवल हिमाचल। भाम्बला

सरकाघाट के वीर सपूत हवलदार सुखदेव सिंह देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए लेह (केन्द्रशासित प्रदेश लद्दाख) क्षेत्र में शहीद हो गए। तहसील सरकाघाट के जमसाई गांव का यह जांबाज सपूत आर्मी की आर्टिलरी रेजिमेंट में पिछले 24 वर्षों से सेवा दे रहे थे। उनकी शहादत से सरकाघाट क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। शहीद हवलदार सुखदेव सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ गांव जमसाई में किया गया, जिसमें स्थानीय प्रशासन की ओर से तहसीलदार सरकाघाट मुनीश कुमार मौजूद रहे तथा शहीद की यूनिट की ओर से आए सैनिकों ने भी उन्हें अंतिम सलामी दी।

इस अंतिम विदाई में भारी संख्या में लोगों ने एकत्रित होकर अपने इस वीर सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। हवलदार स्वर्गीय सुखदेव सिंह अपने पीछे पत्नी अनिता देवी और एक बेटे को छोड़ गए हैं, जिनके लिए उनका यह बलिदान एक गौरव और पीड़ा का मिश्रण है।

संवाददाताः नरेश कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें