राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए शहीद सुरेंद्र, बेटी ने दी मुखाग्नि

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

मां भारती की सेवा में शहीद हुए हमीरपुर जिले के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के सुरेंद्र ढटवालिया का अंतिम संस्कार शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ किया गया। नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने वीर शहीद को अंतिम विदाई दी। शहीद को उनकी बेटी ने मुखाग्नि दी।

इस दौरान नौसेना के अधिकारी और प्रशासनिक और जिला पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।स्थानीय विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने उन्हें इस दौरान श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला प्रशासन की तरफ से एडीएम हमीरपुर जितेंद्र सांजटा और एसपी हमीरपुर विजय सकलानी, एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा मौजूद रहे।

गौरतलब है कि मंगलवार को युद्धपोत आईएनएस में हुए विस्फोट में 3 जवानों की दु:खद मौत हो गई थी। जिसमें हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत सठवीं के सपूत सुरेंद्र ढटवालिया भी इस हादसे में शहीद हो गए हैं। यह हादसा मुंबई डॉकयार्ड पर पेश आया था।

जानकारी के अनुसार भारतीय नौसेना मे एमसीपीओ रैंक के अधिकारी सुरेंद्र ढटवालिया युद्धपोत हादसे में शहीद हो गए थे। उनके पार्थिव देह के पैतृक गांव में पहुंचते ही हर किसी की आंख नम हो गई। स्थानीय लोगों और परिजनों ने नम आंखों के साथ वीर शहीद को अंतिम विदाई दी।

शहीद सुरेंद्र के बड़े भाई के बेटे सौरभ ने चाचा के पार्थिव देह को मुखाग्नि दी। शहीद जवान अपने पीछे माता केहरो देवी, पत्नी नीलम कुमारी एवं दो नन्ही बेटियां अंशिका और काजल को छोड़ गए। शहीद जवान पिछले लगभग 30 वर्षों से भारतीय नौसेना में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने कहा कि आईएनएस रणबीर में हुई दुर्घटना में सुरेंद्र कुमार की शहादत हुई। उन्होंने कहा कि राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया गया है। इस दौरान प्रशासन और पुलिस की तरफ से अधिकारी और नौसेना के अधिकारी मौजूद रहे हैं। उन्होंने वीर शहीद के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। डीसी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रशासन पूरी तरह से परिवार के साथ खड़ा है।