स्मार्ट बाजार के कर्मचारियों ने माता ब्रजेश्वरी मंदिर में चलाया सफाई अभियान

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

माता श्री ब्रजेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा में शरद कालीन नवरात्रों की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। इसी दौरान स्मार्ट बाजार कांगड़ा के कर्मचारियों ने मंदिर में साफ-सफाई कर अपना योगदान किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि धार्मिक स्थान में सभी लोगों को अपनी सामाजिक कार्य द्वारा भूमिका देनी चाहिए। धार्मिक स्थलों पर जाने वाले लोगों को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

धार्मिक स्थलों पर प्रसाद व किसी प्रकार का कूड़ा यहां वहां जमीन पर नहीं फेंकना चाहिए। लोगों को स्वयं भी धार्मिक स्थलों की स्वच्छता को बनाए रखना चाहिए। इस दौरान सफाई अभियान में कुल नौ सदस्यीय टीम स्मार्ट बाजार कांगड़ा की इस सफाई अभियान में मौजूद रही।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...