“मैया जी तेरा भवन बड़ा है दूर” यू ट्यूब पर हुआ रिलीज

"मैया जी तेरा भवन बड़ा है दूर" यू ट्यूब पर हुआ रिलीज

जोगिंद्रनगरः- शारदीय नवरात्रों के शुभारंभ के साथ ही जोगिंद्रनगर के प्रतिभाशाली गीतकार एवं निर्माता राम चन्द्र ठाकुर का माता दुर्गा को समर्पित भजन मैया जी तेरा भवन बड़ा है दूर जोगिंद्रनगर पर रिलीज हो गया है और इस भजन को श्रद्धालुओं और आम जनता का अपार स्नेह प्राप्त हो रहा है।

गौरतलब है कि राम म्यूजिक के बैनर तले फ़िल्माये गए इस भजन में जोगिन्द्रनगर की ख़ूबसूरती और सुन्दर नजारों को प्रस्तुत करने के साथ-साथ ऊंचे पहाड़ों पर बसी माँ शेरों वाली के सुन्दर भवनों का भी नजारा दिखाया गया है।

यह खबर पढ़ेंः- शरद नवरात्रों का धूमधाम से आगाज, मिलेगा माता रानी का आशीर्वाद

इस विषय में जानकारी देते हुए राम चन्द्र ठाकुर ने बताया कि इस भजन को लोक गायिका जानी ठाकुर ने अपनी आवाज़ दी है जबकि संगीत देव नेगी का है। इसके अलावा जहां वीडियो निर्देशक के रूप में विशाल ठाकुर व बतौर कैमरा मैन सचिन थापा व पंकज ने काम किया है।

वहीं बाँसुरी कलाकार प्रशांत ठाकुर ने भी बेह्तरीन कार्य किया है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी गीतकार राम चन्द्र ठाकुर द्वारा लिखे गीत जोगिंद्रनगरा रे नजारे को स्थानीय प्रशासन द्वारा लॉन्च किया गया था, जिसे लाखों दर्शकों ने पसंद किया था।
संवाददाताः-जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।