उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा
एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में आज केंपस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट कैंप में कोटेक महिंद्रा बैंक, येस बैंक और एक्सिस बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल ने सभी उपस्थित प्रतिनिधियों का विधिवत रूप से औपचारिक स्वागत किया। इस शिविर का आयोजन आईएफएम फिनकोच चंडीगढ़ के सौजन्य से किया गया। इस कैंप में बीए, बीएससी, बीसीए, बीकॉम कक्षाओं के अंतिम वर्ष के छात्रों और एम कॉम, एमबीए तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं के अंतिम सत्र के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस कैंप में छात्र-छात्राओं के दस्तावेजों की पूर्ण जांच पड़ताल की गई। इसके बाद प्रतिनिधियों ने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा उन्हें ई-मेल के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल ने कहा कि महाविद्यालय में इस तरह के कैंपस प्लेसमेंट कैंप का आयोजन लगातार किया जाता रहा है जिससे छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ ही रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं।