उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा
एमएलएसएम महाविद्यालय सुंदरनगर में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अन्तर महाविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा की टीम ने राजकीय महाविद्यालय रामपुर बुशहर की टीम को 141 रनों के विशाल अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कांगड़ा की सलामी बल्लेबाज खुशी चौहान ने 80, श्वेता जामवाल ने 45 और हिमांशी मेहता ने 43 रनों की पारी खेली।
कांगड़ा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट खोकर 219 रन बनाए। रामपुर की तरफ से गुंजन और आरुषि राणा ने 1-1 विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रामपुर बुशहर की टीम 14.3 ओवर में 78 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कांगड़ा की तरफ से ललिता दत्त ने 5, साक्षी ठाकुर और शिवाली चंदेल ने 2 तथा प्रीति ने 1 विकेट हासिल किया। डीएवी कांगड़ा के टीम मैनेजर डॉ. श्रेष्ठा ने विशेष बातचीत में बताया कि अक्तूबर को राजकीय महाविद्यालय ऊना के साथ डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा का सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा