फाइनल मुकाबले में डीएवी कॉलेज कांगड़ा ने मंडी कॉलेज की टीम को हराकर खिताब किया अपने नाम

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया जा रहे अंतर महाविद्यालय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में हुआ। इसमें हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक, प्रोफेसर श्यामलाल कौशल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। खेल मैदान में पहुंचने पर मुख्य अतिथि का महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने मुख्य अतिथि को शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया। डॉ. अनुपम शर्मा ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग हैं। खेलों से शारीरिक और बौद्धिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा इस सफल आयोजन के लिए बधाई का पात्र है।

गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में 14 महाविद्यालयों की टीमें प्रतिभागिता कर रही थी, जिसमें फाइनल मुकाबला एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा और राजकीय महाविद्यालय मंडी के बीच खेला गया, जिसमें डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा ने 24 स्कोर के अंतर से राजकीय महाविद्यालय मंडी को अंतर से हराकर प्रतियोगिता को अपने नाम किया। डीएवी कॉलेज कांगड़ा की छात्राओं ने 57 स्कोर बनाए जबकि मंडी कॉलेज की छात्राएं 33 स्कोर ही कर पाई। तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर ने राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर को 12 स्कोर के अंतर से हराया। हमीरपुर ने 53 स्कोर बनाया जबकि बिलासपुर की टीम महज 41 स्कोर ही बना पाई।

इस दौरान बृजेंद्र शील अध्यक्ष एच.पी.बी.बी. एसोसिएशन, जे.सी. कटोच, अजय सूद महासचिव एचपी बास्केटबॉल एसोसिएशन, वेद प्रकाश शर्मा अध्यक्ष व्यापार मंडल कांगड़ा, चमन लाल कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद कांगड़ा, अजय वर्मा, विनय डढवाल, संदीप मित्तल, एसएचओ कांगड़ा संजीव कुमार गणमान्य सदस्यों के रूप में मौजूद रहे।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें