एमसीएम कॉलेज कांगड़ा में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

एमसीएम के महाविद्यालय कांगड़ा में सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं में अंग्रेजी विभाग के सौजन्य से भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । विभाग के प्राध्यापक वर्ग ने मुख्य अतिथि का प्रतियोगिता कक्ष में पहुंचने पर औपचारिक स्वागत किया। इस प्रतियोगिता में 22 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें प्रो. संजीव सूरी, प्रो. निहारिका, प्रो. मालविका और प्रो. कीर्ति ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

इस भाषण प्रतियोगिता में वंशिका ने प्रथम, आनंदी और अपूर्वा ने द्वितीय, अन्यया और समृद्धि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
इस दौरान प्राचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों से छात्रों में आत्मविश्वास की भावना पैदा होती है। उन्होनें कहा कि महाविद्यालय में लगातार इस तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जिनसे छात्र छात्राएं प्रोत्साहित होते हैं।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें