उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में रेड रिबन क्लब के सौजन्य से पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय युनाइट टू एंड वायलेंस अगेंस्ट वूमेन था। पोस्ट मेकिंग प्रतियोगिता में विभूति और श्रेया को सर्वश्रेष्ठ पोस्ट अवार्ड से नवाजा गया। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में आकांक्षा ने प्रथम स्थान, पलक आदर्श, शिल्पा और अनन्या ने द्वितीय स्थान तथा स्वाति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान डॉ. यांचन डोलमा, डॉ. आशीष मेहता और डॉ. कुलदीप सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर डॉ. ज्योति, डॉ. उषा ठाकुर, डॉ. अनुपम और प्रो. राकेश कुमार भी उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा