मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते पदक

नगरोटा बगवां। नीरज शर्मा

जिला स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न भार वर्गो में छः पदक जीतकर सफलता प्राप्त की है । यह प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगरोटा बगवां में आयोजित की गई। महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के सह-प्राध्यापक ऋषि दिलवारिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में विजय प्राप्त करते हुए स्वाति ने 49 किलोग्राम में कांस्य पदक तथा अभिना जामवाल ने 60 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में 52 किलोग्राम भार की श्रेणी में आर्यन करियाल ने कांस्य पदक, साहिल ने 69 किलोग्राम में रजत पदक,अभिषेक ने 90 किलोग्राम तथा आकाश ने 64 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।


महाविद्यालय परिसर में पहुंचने पर विजेता मुक्केबाजों का स्वागत किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अशोक चौधरी ने इन सभी विद्यार्थियों को सफलता पर बधाई दी है।