सिटी अस्पताल में सरकारी कर्मचारियों व पेंशन धारकों को मेडिकल रिंबर्समेंट सुविधा उपलब्ध

city hospital
अब सरकारी कर्मचारियों तथा पेंशन धारकों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा

कांगड़ाः सिटी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल घुरकड़ी में अब सरकारी कर्मचारियों तथा पेंशन धारकों को अब ईलाज की सुविधा शुरू हो गई है। अब सरकारी कर्मचारियों तथा पेंशन धारकों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। सिटी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अब हृदय रोग, ओर्थो तथा यूरोलॉजी, डायलिसिस तथा मेडिसिन की रिंबर्समेंट की सुविधा मिलेगी।

सिटी हॉस्पिटल और सिटी सुपर स्पेशलिटी के निदेशक डॉ. राजीव डोगरा, डॉ. प्रदीप मक्कड़ और डॉ. आशीष गर्ग ने कहा कि सिटी हॉस्पिटल में लोगों का विश्वास बन चुका है जिसे ध्यान में रखते हुए हमारे द्वारा हर एक सुविधा उपलब्ध करवाना हमारा दायित्व बनता है। इसी के चलते सिटी सुपर स्पेशलिटी में हम मरीजों को हर एक बार सुविधा प्रदान कर रहे हैं जिसके लिए मरीजों को बाहरी राज्यों का रुख देखना पड़ता था।

यह भी पढ़ेंः 2 साल की बच्ची को उठाकर भागा शराबी!

उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों व पेंशन धारकों को सिटी सुपर स्पेशलिटी मेडिकल रिंबर्समेंट की भी सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में चाहे डॉक्टर हो नर्स हो या बाकी स्टाफ जो मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने में दिन रात मेहनत कर रहा है उसी का नतीजा है कि आज सिटी हॉस्पिटल का नाम पूरे हिमाचल प्रदेश में लिया जाता है।

ब्यूरो कांगड़ा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।