नहीं मिल रहीं जीवन रक्षक दवाइयां

एसके शर्मा। हमीरपुर

डॉक्टर राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के निशुल्क दवाई काउंटर पर जीवन रक्षक दवाइयां नहीं मिल रही हैं। अस्पताल में उच्च रक्तचाप की दवाइयां लेने आ रहे मरीजों को बैरंग ही लौटना पड़ रहा है, जो दवाइयां अस्पताल में निशुल्क मिलती हैं, उनके लिए बाहरी मेडिकल स्टोरों पर रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। इसे सबसे ज्यादा परेशानी मध्यवर्गीय और गरीब परिवारों को हो रही। अस्पताल में उच्च रक्तचाप की टेल्मिसर्टन और अम्लोदीपाइन दवाइयां नहीं मिल रही हैं। लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद अब रोजाना दो सौ से तीन सौ मरीज अस्पताल में पहुंच रहे हैं।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

इनमें से अधिकतर बीपी के मरीज ही होते हैं। निशुल्क दवाई काउंटर पर इन मरीजों को दवाइयां नहीं मिल रही हैं। मरीजों व लोगों दीप चंद, प्रीतम चंद, ललित कुमार, विवेक आदि ने अस्पताल प्रबंधन से जरूरी दवाइयां उपलब्ध करवाने की मांग की है। इस संबंध में एमएस डॉ अनिल वर्मा का कहना है कि स्टॉक का पता किया जाएगा। जिनका स्टॉक खत्म हो गया है उन दवाइयों की सप्लाई मंगाई जाएगी।