राजनीति में बड़ा उलटफेर, विधायक ने की गुपचुप बैठक

सुरेंद्र मिन्हास। फतेहपुर

विधानसभा ज्वाली के विधायक अर्जुन ठाकुर ने गत दिवस विधानसभा फतेहपुर में उपस्थिति दर्ज करते हुए पंचायती राज विभाग के कर्मियों के साथ खंड कार्यलय के सभा हाल में गुपचुप तरीके से बैठक की। जिस पर तरह-तरह की चर्चाओं ने जन्म ले लिया। कुछ तो इसे आने वाली राजनीति में बड़े उलटफेर की तरफ इशारा कर रहे हैं तो कुछ इसे प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़कर देख रहे हैं। हो कुछ भी लेकिन विधानसभा ज्वाली के विधायक की विधानसभा फतेहपुर में कर्मचारियों के साथ बैठक करना कहीं न कहीं किसी बड़ी रूपरेखा बनाए जाने की तरफ इशारा कर रही है। वहीं बैठक से फतेहपुर मीडिया को भी दूर रखना कहीं न कहीं कुछ होने का संकेत दे रही है।

वहीं हाल ही में ज्वाली विधायक द्वारा फतेहपुर में कर्मियों के साथ की गई बैठक को विपक्षी भाजपा की फतेहपुर में पाव पसारने की गलतफहमी का संकेत बता रहे हैं। वहीं गुपचुप बैठक होने के बाद लोगों ने सरकार से मांग की है कि सभी सभा हॉल में सीसीटीबी कैमरे लगवाएं जाएं, ताकि हर बैठक का पहलू जनता के सामने आ सके व बैठकों की पारदर्शिता भी बनी रहे। लोगों ने कहा हम तक जानकारी पहुंचे इसके लिए मीडिया ही एकमात्र साधन है इसलिए हर बैठक में मीडिया की भागीदारी भी सुनयश्चियत की जाए, ताकि बैठक के एजेंडे ब कार्यक्रम आम जनता तक पहुंच पाएं ।