शिमला में विधायक प्राथमिकताओं की बैठकों का आज से आयोजन

Meetings of MLA priorities to be organized in Shimla from today

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश के वित्तीय बजट 2023-24 से पहले विधायक प्राथमिकताओं की बैठक का दौर आज से शुरू हो गया है शिमला सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज कुल्लू, ऊना, हमीरपुर, सिरमौर ज़िला के विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों के साथ मुख्य्मंत्री ने बैठक कर आगामी वित्त वर्ष को लेकर विधायकों की प्राथमिकताओं को लेकर जानकारी ली।

इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विधायक प्राथमिकता की बैठक में जो सुझाव देता है उसकी झलक सरकार के बजट में देखने को मिलती है। विधायकों से पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा, निर्माण सहित अलग-अलग क्षेत्रों के विकास को लेकर सुझाव मांगे गए हैं ताकी सरकार उसके लिए योजना लाकर बजट का प्रावधान कर सके।

यह भी पढ़ेंः सोलदा क्रशर के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा महंगा, शिकायतकर्ताओं के खिलाफ ही हो गई शिकायत

इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला सचिवालय में डेढ़ महीने से अधिक चल रहे सीमेंट फैक्ट्री विवाद को लेकर ट्रक ऑपरेटरों के साथ बैठक की। किस तरह से इस विवाद को सुलझाया जाए इसको लेकर मुख्यमंत्री ने सभी से सुझाव लिए और जल्द विवाद को सुलझा लिए जाने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ट्रक ऑपरेटरों के हितों से खिलवाड़ नहीं होने देगी।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।