मेहबूब शेख बने शिमला नगर निगम के आर्किटेक्ट प्लानर

mehboob shaikh became architect planner of shimla municipal corporation
मेहबूब शेख बने शिमला नगर निगम के आर्किटेक्ट प्लानर

उज्जवल हिमाचल। शिमला
शिमला नगर निगम आर्किटेक्ट प्लानर के तौर पर प्रदेश सरकार ने मेहबूब शेख की तैनाती की है। मेहबूब शेख पहले भी नगर निगम में सेवाएं दे चुके है और काफी समय से शिमला जल प्रबंधन निगम में सेवाएं दी है। वहीं, अब दोबारा उन्हें नगर निगम में आर्किटेक्ट प्लानर की जिम्मेवारी सौंपी है।

सोमवार को मेहबूब शेख ने नगर निगम की एपी ब्रांच में पहुंचकर कार्यभार संभाला व कार्यभार संभालते ही उन्होंने एपी ब्रांच के अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की ओर काफी समय से लंबित पड़े कार्याे को जल्द निपटाने को कहा। साथ ही शहर में अवैध निर्माण और लोगों के कार्याे को प्राथमिकता पर निपटाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ेंः ABV कॉलेज तकीपुर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में छात्र-छात्राओं की उपलब्धियों पर किया गया सम्मानित

इस दौरान आर्किटेक्ट प्लानर मेहबूब शेख ने कहा कि एपी ब्रांच में पेंडिंग पड़े मामलों को जल्द निपटाने और शहर में भवन निर्माण के लिए नक्शों को लेकर लोगों को इंतजार न करना पड़े इसको लेकर व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा शहर में अवैध निर्माण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जहा कहीं भी अवैध निर्माण हुआ है।

वहां कानून के मुताबित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा व्यवस्था परिवर्तन की बात कही है। उसी को ध्यान में रखकर काम किया जाएगा और लोगों को कोई परेशानी न हो और कार्याे को जल्द से जल्द निपटाया जाए, ऐसी व्यवस्था की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।